
दैनिक अयोध्या टाइम्स
मसौली बाराबंकी। मिलन फाउंडेशन के गर्ल आइकन प्रोग्राम के अंतर्गत वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रविवार को ग्राम पंचायत सादामऊ स्थित पंचायत भवन में आयोजित किया गया जिसमें 250 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान सुनील रावत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा सर्वप्रथम हे शारदे मां अनामिका और अंजुमन द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने देश गीत,स्वागत गीत,संवाद,वक्तव्य एवं शायरी के माध्यम से शिक्षा पर नया संदेश दिया तथा नुक्कड़ के माध्यम से शिक्षा आधारित संदेश देने पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस पावन अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूह की पंचायत समूह सखी आशा देवी, संगठन की कोषाध्यक्ष सुनीता वर्मा भारत ज्ञान विज्ञान समिति से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजयपाल,ग्राम प्रधान सुनील रावत तथा कोटेदार विपेन्द्र वर्मा, मास्टर दिलीप कुमार वर्मा,अनिल कुमार वर्मा,अवधेश कुमार वर्मा,प्रेम किशोर पप्पू, वर्मा,तथा अन्य सम्मानित क्रमासी मौजूद रहे तथा इसी कड़ी में आयोजक मंडल में अनामिका ,अंजुमन,अस्मिता ,शिवानी ,पलक ,नेहा ,रानी एवं कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन अपूर्व वर्मा ने किया तथा इसके साथ भूमिका वर्मा गर्ल आइकॉन साथी लीडर्स के उचित दिशा निर्देशन में पुरस्कार वितरण ग्राम प्रधान सुनील रावत के कर कमलो के द्वारा करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया l