दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप;दिनांक 30.07.2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थों का सेवन करने से रोकने एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चन्द्रा डेण्टल कालेज एवं हास्पिटल,निकट सफेदाबाद कासिंग,बाराबंकी में जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाराबंकी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो.डा.अरूण वर्मा,ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलाजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.डा.दीप्ति सिंह,एसोसियट प्रो.डा.मोबीन खान,नोडल अधिकारी, ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्रो.डा.सुजीत सिंह,(नोडल अधिकारी) चन्द्रा डेण्टल कालेज,सुबोध श्रीवास्तव,प्रधान सहायक,रईसुल हसन सिद्दीकी,शशिवेन्द्र सिंह पर्यवेक्षक,प्रभात कुमार सिंह,समरेन्द्र सिंह,बृजेश कुमार समाज कल्याण विभाग,बाराबंकी,प्रदीप सारंग,समाज सेवी,अश्वनी कुमार रंजन,अध्यक्ष, रिदम फाउडेशन,बाराबंकी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्याक्तियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अश्वनी कुमार रंजन द्वारा परिसर में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को नशे से हो रही हानियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुये नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया। प्रदीप सारंग द्वारा नशे से दूर रहने के सुझाव देते हुये हो रहे सामाजिक व आर्थिक नुकसान के बारे में गृहद रूप से अवगत कराया गया। नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत अधोहस्ताक्षरी द्वारा परिसर में में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को तम्बाकू सिगरेट,व अन्य मादक पदार्थों के सेवन से शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नकुसान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए शपथ दिलायी गयी। अन्त में अधोहस्ताक्षरी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों,डेण्टल कालेज एवं हास्पिटल के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।