दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। बसपा कार्यालय पर कुर्सी विधानसभा के ग्राम हजरतपुर से पूर्व प्रधान कमरुल हसन अंसारी के साथ सैकड़ों सार्थकों ने सपा छोड़ बसपा की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल के हाथों से ली इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले 2027 में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है भाजपा व सपा ने सिर्फ नाम बदलने का काम किया है सपा ने दलितों पर बहुत अत्याचार किया है 2007 की तरह ही 2027 में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ही दुबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रही हैं हमारी पूरी तैयारी हो चुकी है सिर्फ समय का इंतजार कर रहे हैं इस बार उत्तर प्रदेश में दलित मुस्लिम समीकरण से हम सरकार में आ रहे हैं पूर्व प्रधान हज़रतपुर कमरुल हसन ने कहा कि मुस्लिमों ने जिस भी पार्टी का साथ दिया है वो सभी पार्टियों ने मुस्लिमों पर अत्याचार किया है भाजपा सरकार की बुलडोजर करवाई से बहुत से मुस्लिमों के घर उजड़ गए हैं बसपा सरकार में मुस्लिमों को दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते थे सभी अफसर अपने समय से ऑफिस आ जाते थे हम लोगों ने एक बार फिर से 2027 में मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है जहीर अंसारी ने बसपा की सदस्यता लेते हुए कहा कि अन्य पार्टियों से ज्यादा बसपा में ज्यादा मुस्लिमों को इज्जत मिलती सपा सिर्फ मुस्लिमों को धोखा दे रही है और कुछ नहीं इस मौके पर विजय गौतम पूर्व वन मंत्री,राजेश कुमार गौतम मंडल प्रभारी,प्रदीप भारती मंडल प्रभारी,मोहित राजदान जिला प्रभारी,दिग्विजय गौतम जिला प्रभारी,आसिफ खान जिला उपाध्यक्ष,प्रदीप पटेल जिला महासचिव,हाफिज फखरुद्दीन मंसूरी,हाजी मुन्ना खां,मोहम्मद इरशाद बी,डी,सी, ररिया,मोहम्मद इलियास खान बी,डी,सी,हजरत पुर,मोहम्मद अमीन सिद्दीकी,मोहम्मद सलीम खान,असलम अंसारी,शब्बीर अंसारी,इरशाद राईन,शहाबुद्दीन अंसारी,शाहिद हुसैन खां,रौशन अली अंसारी,गुफरान अंसारी,लाल मोहम्मद राईन सहित अन्य सैकड़ों समर्थकों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की।