मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

थाना सतरिख पुलिस द्वारा रास्ता भटक कर आयी मानसिक विक्षिप्त महिला को सकुशल परिजनों के किया गया सुपुर्द

दैनिक अयोध्या टाइम्स बाराबंकी। दिनांक-24.07.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि एक मानसिक विक्षिप्त महिला थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत रास्ता भटक कर आ गयी है। उक्त सूचना पर थाना सतरिख पुलिस द्वारा मानसिक विक्षिप्त महिला को संरक्षण में लिया गया। पुलिस द्वारा महिला के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 25, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

बाराबंकी। दिनांक-24.07.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि एक मानसिक विक्षिप्त महिला थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत रास्ता भटक कर आ गयी है। उक्त सूचना पर थाना सतरिख पुलिस द्वारा मानसिक विक्षिप्त महिला को संरक्षण में लिया गया। पुलिस द्वारा महिला के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला लाल बिहारा बमरौली राजस्थान मिठाई वाले के पास थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज की रहने वाली है। थाना सतरिख पुलिस द्वारा सी-प्लान एप के माध्यम से परिजनों से संपर्क स्थापित कर दिनांक 25.07.20205 को उक्त महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। उक्त कार्य में उ.नि.हरिकेश कुमार,का. मिथलेश कुमार,महिला आरक्षी मालती व हो.गा.विक्रमादित्य का विशेष योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले