दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। कस्बा रसौली निवासी पत्रकार और समाजसेवी दीपांशु श्रीवास्तव का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विशाल गुप्ता और अन्य मित्रों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति और अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे। वही दीपांशु श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन पर केक काटा,जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
केक काटते समय दीपांशु श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में जन्म लेने का उद्देश्य दूसरों की मदद करना और समाज सेवा करना है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी धर्म के लोग एक समान हैं और हमें देशहित में रहकर समाज सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर पत्रकार विशाल गुप्ता,पत्रकार रहमान खान,आदित्य कौशल,प्रवीण मौर्य,सत्यम सोनी,शिवा गुप्ता और कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। इस तरह दीपांशु श्रीवास्तव का जन्मदिन एक यादगार अवसर बन गया,जिसमें समाज सेवा और मानवता का संदेश दिया गया।