छात्र छात्राओं का वजीफा बढ़ाया जाए,प्रतिबंधित हरे पेड़ो की कटान रोकी जाए
दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। सोमवार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित 06 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया गया। संगठन द्वारा दिए गए मांगपत्र में दर्शाया गया कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में बंद कराए गए सभी परिषदीय विद्यालयों को पुनः संचालित किया जाए। जिससे गरीब तबके के बच्चें भी शिक्षा प्राप्त कर सके। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई स्कूल मर्ज व्यवस्था को गरीब बच्चों के हितार्थ तत्काल वापस लिया जाए।राज्य व केंद्र कर्मचारियों के वेतनमान बढ़ोत्तरी के अनुसार छात्र छात्राओं के वजीफा में भी बढ़ोत्तरी की जाए।पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी पांच साल तक सभी प्रतिबंधित हरे पेड़ो की कटान पर बिल्कुल रोक लगाई जाए।प्रदूषण फैलाने वाले कल कारखाने जैसे-फैक्ट्री,मिल,बड़े बड़े गोदाम संचालकों,जमीन की प्लॉटिंग करने वाले बड़े बड़े कारोबारियों से उनकी भूमि क्षेत्रफल के अनुपात की कम से कम 10 से 20 प्रतिशत भूमि पर पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा व पालन पोषण करना अनिवार्य किया जाए।किसी भी हाइवे निर्माण के किनारे पेड़ काटने से पहले उस हाइवे से संबद्ध ग्रामीण अंचल की सभी लिंक मार्गों के किनारे पौधरोपण कर उनकी देखरेख व शर्तों के आधार पर मालिकाना हक संबंधित किसानों को दिया जाए। चेयरमैन ने जनहितार्थ उपरोक्त सभी मांगों को अविलंब लागू करने की अपील की है। इस अवसर पर प्रदेश विधि सलाहकार दान सिंह यादव एडवोकेट,मातृशक्ति जिलाध्यक्ष शबनम बानो,मातृशक्ति जिला महासचिव चांदनी बानो,जिला मीडिया प्रभारी उत्तम सिंह,तहसील संरक्षक फतेहपुर एवं कथावाचक चंद्रशेखर यादव,युवा ब्लॉक अध्यक्ष देवा अमन कुमार उर्फ देवा यादव,ब्लॉक उपाध्यक्ष बंकी मोहम्मद साबिर,जी एस आर सी आयुर्वेद कंपनी के बोर्ड मेंबर राम फल,सिल्वर डायरेक्टर ऊषा सिंह,डिस्ट्रीब्यूटर गुलशन बानो,विक्रम सिंह एडवोकेट,जितेंद्र कुमार यादव एडवोकेट,सचिन यादव,अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।