
दैनिक अयोध्या टाइम्स
बहराइच (फखरपुर) अपराजिता सामाजिक समिति और जीव दया फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से फखरपुर ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतों – इंस्पेक्टर, रेती, लेखराज पुरवा, मकनी पुरवा और ग्यारह सौ रेती – में 150 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। यह वितरण उनके पूर्व विद्यालय पोषण और शिक्षण कार्यक्रम के तहत किया गया।
परिवारों को 26 किलो आटा और 4 किलो चना सहित सूखा राशन दिया गया। वहीं, पंजीकृत बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूते-मोजे, स्कूल बैग, किताबें और स्टेशनरी किट मिली।
कार्यक्रम समिति के मकनीपुरवा (गजाधरपुर) स्थित समन्वय कार्यालय में आयोजित किया गया। इसमें जिला सहायक श्रम आयुक्त श्री सिद्धार्थ मेदियानी, फखरपुर के खंड विकास अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह और कैसरगंज के क्षेत्राधिकारी श्री रवि खोंखर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अपराजिता सामाजिक समिति की मुख्य कार्यकारी/निदेशिका श्रीमती किरण बैस ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद महिलाओं और बच्चों को पोषण, शिक्षा और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। समिति द्वारा संचालित चार केंद्रों पर बच्चों को सप्ताह में छह दिन दूध और बिस्किट के साथ एक घंटे का शिक्षण सत्र दिया जाता है।
खंड विकास अधिकारी श्री आनंद प्रताप सिंह ने सभी सरकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया और अपराजिता के कार्यों की सराहना की। सहायक श्रम आयुक्त श्री सिद्धार्थ ने श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पंजीकरण के महत्व पर जोर दिया, खासकर मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए। क्षेत्राधिकारी श्री रवि खोंखर ने कानून और कानूनी सहायता से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा कीं और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक अभय पांडेय सहित कई सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अभय पांडेय ने सभी का धन्यवाद किया।