नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

बहराइच 25 जुलाई। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से बृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 25, 2025

बहराइच 25 जुलाई। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से बृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 से अब तक जनपद बहराइच हेतु निवेशकों कुल 139 एमओयू हस्ताक्षरित हुए जिनका निवेश रू. 2301.04 करोड़ रूपये है। इन्वेस्ट यूपी द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर रू. 1956.14 करोड़ लागत के 117 एम.ओ.यू. अपलोड किये गये थे, जिसका सत्यापन उद्यमी मित्र तथा जिलाधिकारी के स्तर से पूर्ण हो गया है अब तक 86 इकाईयां क्रियाशील हो गयी है। अवशेष इकाईयों की स्थापना सम्बन्धी कार्यवाही प्रगति पर है।
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 01 अप्रैल से 24 जुलाई 2025 तक 1073 आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 958 आवेदन स्वीकृत, 22 आवेदन पत्र अण्डर क्वेरी तथा 46 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत लम्बित हैं। डीएम ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं साथ ही निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि एम.ओ.यू. के माध्यम से निवेश को बढ़ायें तथा सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय कर अवशेष को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार करें और जो एमओयू रेडी हैं उनका क्रियान्वयन शीघ्र कराया जाय। डीएम ने समिति के सदस्यों, अधिकारियों, व्यापारियों एवं उद्यमियों से अपील की कि पीएम सूर्य घर योजना अन्तर्गत सोलर पैनल अवश्य लगवाये इसमें सब्सिडी का भी प्रावधान है। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में धारा 80 से सम्बन्धित प्रकरण में कैसरगंज 02, नानपारा 01 तथा बहराइच 08 आवेदन समयान्तर्गत लम्बित है।
उद्योग बन्धु के सदस्यों द्वारा शमशान घाट के दोनों ओर बाईपास रोड पर टेबल टाप ब्रेकर बनाये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये कि उद्योग बन्धु की बैठकों में प्रतिभाग करने के लिए एनएच के परियोजना निदेशक को पत्र प्रेषित किया जाय। गोण्डा रोड रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन प्लाईओवर रेलवे विभाग द्वारा एडज्वाइनिंग स्पान का कार्य अवशेष होने के कारण प्लाईओवर के कार्य की प्रगति प्रभावित हो रही है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा जीएमडीआईसी को निर्देशित किया गया कि उद्योग बन्धु की बैठक में रेलवे विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाय। मेसर्स हरिकिशन प्लाईवुड इंडस्ट्रीज प्रा.लि. को गिलौला पावर हाउस से विद्युत कनेक्शन होने के कारण नियमित विद्युत आपूर्ति में समस्या आ रही है। पावर हाउस जनपद श्रावस्ती में होने के कारण अध्यक्ष द्वारा जीएमडीआईसी को निर्देशित किया गया कि प्रकरण को मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक से संदर्भित किया जाय। बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा नगर क्षेत्र में विद्युत अनुरक्षण कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति की समस्या से अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि मैनपावर बढ़ाकर अभियान चलाकर अनुरक्षण कार्य को यथाशीघ्र पूरा किया जाय। सलारगंज गल्ला मंडी के सामने क्षतिग्रस्त सड़क होने के कारण जलभराव की समस्या के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि सड़क की आवश्यक मरम्मत कराकर जलभराव की समस्या को समाप्त किया जाय।नानपारा रोड पर नेटवर्क की समस्या के निजात के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ईओ ने बताया कि अन्त्येष्ठी स्थल पर मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पर चर्चा के दौरान डीएम ने बैठक में मौजूद उद्यमियों एवं व्यापारियों से अपेक्षा की गई कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक से युवाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रेरित कर अधिकाधिक आवेदन कराएं। इस सम्बन्ध में बैकों को निर्देशित किया गया कि योजना अन्तर्गत प्राप्त आवेदन-पत्रों को समय से निस्तारित किया जाय। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, डीएफओ बहराइच रामसिंह यादव, एसडीएम सदर पूजा चौधरी चौधरी व अन्य अधिकारी, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया, दीपक सोनी दाऊ जी, मनीष मल्होत्रा, अमित मिततल, विजय केडिया, विनोद टेकड़ीवाल सहित अन्य उद्यमी, व्यापारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले