बहराइच 25 जुलाई। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 के सफल आयोजन व अधिकाधिक आमजन को लाभ दिये जाने के उद्देश्य से मा. अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मीटिंग हाल, सिविल कोर्ट में षष्ठम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत अरविन्द कुमार गौतम की अध्यक्षता एवं अपर जिलाजज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विराट शिरोमणि की उपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी राजेश प्रसाद, नारायण दत्त मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला विकास अधिकारी राजकुमार, चकबन्दी अधिकारी श्रीराम संजीवन, तहसीलदार, महसी विकास कुमार, बृजेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 में किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि अधिक से अधिक संख्या मंे वादकारी लाभान्वित हो सकें। साथ ही समस्त अधिकारियों से पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जाने की अपेक्षा की गयी। बैठक में समस्त अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने में सुझाव भी प्राप्त किये |
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
बहराइच 25 जुलाई। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 के सफल आयोजन व अधिकाधिक आमजन को लाभ दिये जाने के उद्देश्य से मा. अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मीटिंग हाल, सिविल कोर्ट में षष्ठम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत अरविन्द