
बाबा वैद्यनाथ को जलार्पण करने रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था
श्रावण मास पर शिवभक्तों में उल्लास, चहुँओर हर हर महादेव की गूंज
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पयागपुर/बहराइच : श्रावण मास शुरू होते ही शिवालयों में हर हर महादेव,बोल बम की गूंज उठनी शुरू हो गई है।शिवभक्तों में पवित्र श्रावण मास को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।शुक्रवार को दर्जनों कांवड़िया शिवभक्तों का जत्था झारखंड में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिये सुल्तान गंज को रवाना हुआ।बोल बम हर हर महादेव के जय घोष के साथ भूपगंज बाजार स्थित मौनी बाबा आश्रम से कांवड़िया भक्त पीतवस्त्र धारण कर बिहार के सुल्तानगंज के लिए रवाना हुये। कांवरियों का नेतृत्व कर रहे कामेश प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सुल्तानगंज से कांवड़ में जल भरकर पैदल यात्रा करते हुये सोमवार को देवघर स्थित रावणेश्वर बाबा बैद्यनाथ तथा मंगलवार को दुमका में बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण किया जायेगा।लगभग पच्चीस वर्षों से कांवर में जल लेकर पैदल यात्रा कर बाबा वैद्यनाथ को जलाभिषेक कर रहे पिंकू सिंह ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सुमार बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग मनोकामना लिंग है।उन्होंने बताया कि जो भक्त सच्चे मन से बाबा को जलार्पण करता है उसकी समस्त मनोकामनाये पूर्ण होती है। जत्थे में शामिल पंडित रामजी शास्त्री ने बताया कि वापसी में कांवड़ियों का जत्था काशी विश्वनाथ और अयोध्या धाम में भगवान राम,हनुमान सहित नागेश्वरनाथ का दर्शन पूजन करेगा।जत्थे में गंगाराम साहू,नरेश जायसवाल, सोहन चौहान अनमोल गुप्ता,सोनू कसेरा,सुनील यादव सहित कई शिवभक्त शामिल रहे।