कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

“बारिशें तेरी” बना संगीत प्रेमियों के लिए तोहफ़ा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, September 11, 2025

“Baarishein Teri” became a gift for music lovers

मुंबई (अनिल बेदाग)::पद्मश्री से सम्मानित गायक कुमार सानू और लोकप्रिय गायिका मधुश्री की जादुई आवाज़ में सजा रोमांटिक गीत “बारिशें तेरी” लॉन्च हो गया है। इस गीत का अनावरण निर्देशक अनिल शर्मा और ओमा द एक्क द्वारा किया गया। रॉयंट म्यूज़िक प्रस्तुत इस ट्रैक की धुन रॉबी बादल ने तैयार की है, जबकि इसके दिल छू लेने वाले बोल आतिफ राशिद ने लिखे हैं। वीडियो का निर्देशन अविनाश बादल ने किया है।

लॉन्च इवेंट पर अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कुमार सानू ने कहा, “जब मधुश्री ने पहली बार मुझे फोन पर यह गाना सुनाया, तो इसकी धुन और शब्द दिल तक उतर गए। मधुश्री के साथ मेरी दोस्ती तीन दशक पुरानी है और उसकी आवाज़ हमेशा मेरे लिए खास रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह गीत लोगों को बारिश और मोहब्बत की गहराई का एहसास कराएगा।”

मधुश्री ने इस मौके पर कहा, “मेरी संगीत यात्रा में ए.आर. रहमान और कुमार सानू जैसे नाम बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं। सानू दा से ही मुझे प्लेबैक सिंगिंग की प्रेरणा मिली थी और मेरा पहला एल्बम भी उनके साथ था। इस गीत में उनके साथ गाना मेरे लिए आशीर्वाद जैसा है। इसकी धुन और बोल श्रोताओं के दिल को छूने वाले हैं।”

निर्देशक अनिल शर्मा ने गीत की सराहना करते हुए कहा कि “बारिशें तेरी एक खूबसूरत रोमांटिक सफर है। सानू दा की आवाज़ हमेशा नई ताजगी देती है, वहीं मधुश्री का मधुर सुर इस गीत को और भी खास बना देता है। वीडियो भी बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। मेरी शुभकामनाएँ पूरी टीम के साथ हैं।”

संगीतकार रॉबी बादल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि सानू दा ने मेरी धुन पर गाया। आतिफ राशिद के बोल दिल की गहराइयों को छूते हैं और पूरा गीत श्रोताओं को रोमांस की दुनिया में ले जाएगा।”

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले