आनन्द गुप्ता
बिलरियागंज। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध कौतुक गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मऊ जनपद के भांटपारा सोफीगंज निवासी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम उक्त गांव में जमीन खरीदी थी, जमीन खाली पड़ी थी पड़ोसी रक्षाबंधन और रविवार अवकाश को देखते हुए अगर किसी आदेश एवं सीमांकन कराए जेसीबी मशीन से आनन फानन में जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे ने ।
पीड़ित के अनुसार, कब्जाधारी पक्ष ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। इस पर शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया था, लेकिन दबंग कब्जाधारी ने पुलिस के सामने ही निर्माण कार्य जारी रखने को कहा इस पर पुलिस उक्त आरोपी को थाने बुलाया परंतु निर्माण कर मौके पर चला रहा निर्माण कार्य रुकता ना देख पीड़ित में यूपी जिला अधिकारी सगड़ी को लिखित शिकायती पत्र देकर निर्माण का रोकने के लिए आदेशित किया।
जिस पर थाना अध्यक्ष बिलरियागंज ने निर्माण कार्य निर्माण कार्य रुकवा दिया है परंतु मनबढं अतिक्रमणकारी कब्जा करने की फिराक में है उप जिलाधिकारी द्वारा पक्ष को पाबंद किया जाने का आदेश दिया है परंतु किसी समय भी कब्जा कर सकता है इस बात सतीश पांडेय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी प्रातः शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों का ध्यान इस और आकृष्ट कराते हुए दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।






