बूढनपुर संवाददाता अमित यादव एडवोकेट
आज़मगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।
पारिवारिक विवाद के चलते बड़े बेटे ने ही अपनी मां पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, मृतका विजयकांति पांडे (55), पत्नी स्व. गोपाल पांडे, अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडे और बहू श्वेता के साथ घर पर रहती थीं। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे बड़ा बेटा प्रणव पांडे (35) घर पहुंचा और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल मां को अतरौलिया के 100 शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के पति का निधन लगभग दस वर्ष पहले कैंसर से हो चुका था। परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। छोटे बेटे प्रवीण पांडे ने बड़े भाई प्रणव पांडे पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। आरोपी घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
अतरौलिया में बेटे ने मां की हत्या कर हुआ फरार
बूढनपुर संवाददाता अमित यादव एडवोकेटआज़मगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।पारिवारिक विवाद के चलते बड़े बेटे ने ही अपनी मां पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे