संवाददाता रामकिशोर रावत मलिहाबाद
आजमगढ़। सोमवार को भिठूर से जल भरकर डाक कांवड़ लेके अटेर गांव स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर पहुंच कर किया जलाभिषेक।
आपको बता दें कि,माल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सस्पन के ग्राम अटेर से भोलेनाथ के भक्तों द्वारा निकाली गई डाक कावड़ यात्रा में युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।रविवार देर रात्रि शिव भक्तों का जत्था पहले कानपुर के पवित्र भिठूर घाट पहुंचा जहां उन्होंने गंगा स्नान किया इसके बाद कावड़ लेकर पैदल दौड़ते हुए अटेर गांव स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर पहुंचे वहां सभी शिव भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।भिठूर से पवित्र गंगा जल लेकर आने वाले डाक कावड़िये अटूट श्रद्धा के साथ लगातार दौड़ कर अपने गंतव्य बाराही देवी मंदिर पहुंचे ।
भिठूर से चलकर डाक कावड़ियों की टोली एक दूसरे के साथ दौड़ कर एक दूसरे को गंगा जल देकर टोली के युवा तेजी के साथ मंदिर पहुंचे। डाक कावड़ की टोली दौड़ कर अपने लक्ष्य को समय से प्राप्त कर अपने आराध्य भोलेनाथ को जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।






