संवाददाता/ आनंद गौड़
सगड़ी (आजमगढ़): रक्षाबंधन पर्व से पूर्व शुक्रवार को सगड़ी तहसील क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर की दर्जनों छात्राओं और शिव बालिका इंटर कॉलेज व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जीयनपुर की ब्रह्माकुमारी बहनों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जीयनपुर कोतवाली से हुई, जहां ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी और गीता बहन के साथ छात्राओं ने कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह को तिलक कर आरती उतारी, मिठाई खिलाई और राखी बांधी।
भावुक होते हुए कोतवाल ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद एसएसआई व समस्त पुलिसकर्मियों की कलाई पर भी राखी बांधी गई। इसके पश्चात छात्राएं सगड़ी तहसील पहुंचीं और उपजिलाधिकारी सगड़ी श्याम प्रताप सिंह, न्यायिक उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी अनिल पाठक, तहसीलदार शिव प्रकाश, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह सहित कर्मचारियों को विधि-विधानपूर्वक राखी बांधी।
इस अवसर पर एसडीएम श्याम प्रताप सिंह ने छात्राओं को आत्मनिर्भरता और निडरता का पाठ पढ़ाते हुए जीवन में लक्ष्य तय कर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को कलम, ज्यामितीय बॉक्स, पेंसिल व रबर भेंट कर उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर संजय पाठक, प्राचार्य संजय राय, हिमांगी आस्थाना, पवन सिंह सहित 2 दर्जन से अधिक छात्राएं मौजूद रहीं।






