ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा
आजमगढ़ | जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत देवारांचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों का बीएसए राजीव पाठक ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया । वहीं उन्होंने विद्यालयों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान महराजगंज के खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे ।
बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि देवारांचल में प्रत्येक वर्ष घाघरा नदी से बाढ़ की संभावना बनी रहती है । महराजगंज खंड शिक्षा अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में कुल 16 विद्यालय स्थित है । वही हरैया खंड शिक्षा क्षेत्र में कुल मिलकर 36 विद्यालय हैं बाढ़ के समय इन विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य के लिए स्थानांतरित करना पड़ता है । उसी कड़ी में निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में जो भी कमियां पाई गई है उन्हें दूर किया जाएगा तथा बाढ़ की आशंका के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में जिम्मेदार लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
वही पत्रकार बजरंगी विश्वकर्मा ने क्षेत्र में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालयों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हां हमारे द्वारा डीएम साहब के द्वारा तहसील स्तर से बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्यवाही की जा रही है । गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर नोटिस दिया जा रहा है यदि नोटिस के बाद भी कोई विद्यालय बंद नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।
संबंधित लोगों से कहा जा रहा है कि आप लोग मान्यता ले ले बिना मान्यता के विद्यालय संचालित ना करें । वही निरीक्षण में कुछ ऐसे विद्यालय मिले हैं जिनका मान्यता केवल प्राइमरी तक है लेकिन वह जूनियर के बच्चों को पढ़ा रहे हैं तो कहीं ऐसा मिला है कि जहां जूनियर की केवल मान्यता है वह प्राइमरी के बच्चे को भी पढ़ा रहे हैं । उन संबंधित लोगों को नोटिस दे दिया गया है यदि नोटिस के बाद भी उन लोगों में सुधार नहीं आता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।






