ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा
आजमगढ़ | जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बीते कई दिनों से वृद्धि दर्ज की जा रही है । नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कुछ गांवों के मार्गों पर पानी चढ़ने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है ।
उसी कड़ी में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर आजमगढ़ जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी हेमराज मीना गुरुवार दोपहर लगभग 3:00 बजे सगड़ी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे । उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
डीएम रविंद्र कुमार ने औघड़़गंज बाढ़ चौकी का निरक्षण किया और उन्होंने बाढ़ सम्बंधित अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए फिर चिकनहवा ढाला पर पहुंचे और वर्षों से अर्धनिर्मित पुल को देखा और पुल के लिए जेई और एक्सियन से स्टीमेट तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा वही महाजी देवारा में भाला चलाने से हुई मनीराम की मौत बाद गुरुवार को बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अधिकारी से मृतक मनीराम की पत्नी मां बहन बच्चे सहित सभी मिले और अपनी पीड़ा को जिला अधिकारी को सुनाए उन्होंने कहा कि महराजगंज थाने में दर्ज धारा को आप बदलवा दीजिए।
हम उस धारा से संतुष्ट नहीं है डीएम ने महराजगंज थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्य से पीड़ित के शिकायत के लिए समाधान के लिए कहा वही मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री योजना परिवारिक लाभ अंतोदय कार्ड मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना विधवा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं को तत्काल मुहैया कराने को कहा फिर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नदी के जलस्तर की आप लोग बारीकी से नजर रखिए ।
बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से तैयार रखी जाएं जिससे किसी भी स्थिति में लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े वही महाजी के प्रधान से नाव की जानकारी ली तो ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में 15 नाव गांव वालों के पास है ।
इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव सगड़ी एसडीएम श्याम प्रताप सिंह, विद्युत विभाग के अधिकारी, बाढ़ खंड के अधिकारी स्वास्थ्य टीम ,राजस्व की टीम ब्लॉक महराजगंज टीम सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।





