आनन्द गुप्ता
आज़मगढ़। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर,शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने तथा रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज श्री जगदीश यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में राष्ट्र प्रेम, सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मक कौशल को विकसित करती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय और उत्सवमय बन गया। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगे के रंगों व देशभक्ति से परिपूर्ण विभिन्न आकृतियों के माध्यम से अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक सहित सभी सहायक अध्यापक एवं अनुदेशकगण उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार वितरण की घोषणा की गई तथा श्रेष्ठ रंगोलियों को आगामी कार्यक्रमों में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ और “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा।






