मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र उनवल में देशी शराब का भंडाफोड़ रगे हाथ एक आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता अरूण कुमार मिश्र आजमगढ़ । तहसील प्रभारी खजनी गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित नगर पंचायत चुनाव में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब बिक्री पर मंगलवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की मौके से एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 28, 2025

संवाददाता अरूण कुमार मिश्र

आजमगढ़ । तहसील प्रभारी खजनी गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित नगर पंचायत चुनाव में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब बिक्री पर मंगलवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की मौके से एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और 7.6 लीटर देशी शराब जब तक किया गया ।

हमारे संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि उनवल में सड़क के किनारे गुमटी में खुलेआम जैसी शराब की बिक्री हो रही है जिससे क्षेत्र में युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है शिकायत की पुष्टि होते हैं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 खजनी सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।

टीम के सिपाही मधुसूदन सिंह शरद कुमार वर्मा और चंद्रभूषण पटेल भी शमिल रहे वही खजनी थाने की पुलिस टीम निरीक्षक जितेंद्र यादव के साथ सिपाही वरुण यादव और सचिन कुमार भूपेंद्र यादव मोर्चा संभाला इस कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मच गया और अवैध धंधे में जूठे लोगों में हड़कंप मच गया ।

इलाके में दशक का माहौल है और स्थानी लोगों ने आबकारी व पुलिस टीम की सराहना की है और उम्मीद की है कि इस तरह का मुहीम जारी रहेगा ताकि क्षेत्र को नशा मुक्ति और सुरक्षित बनाया जा सके पुलिस आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब की खिलाफ या मुहीम जारी भी रहेगा किसी भी कीमत पर अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस कार्रवाई की तहत आरोपी के पास से 38 पौवा देसी शराब प्रत्येक 200 एम एल यानी कुल 7.6 लीटर बंटी बबली का देसी शराब बरामद किया गया जिसे मौके पर ही जप्त कर लिया गया संयुक्त अभियान के तहत गुमटी पर छापा मारा गया जहां शदारशी पुत्र घमंड अवैध शराब का बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले