मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

तहरीर बदलवाने के बाद माल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रामकिशोर रावत संवाददाता मलिहाबाद आजमगढ़ । राजधानी के माल थाना क्षेत्र के नबीपनाह स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दबंग नशेड़ी सोमवार सायं अमूल दूध लेने पहुंचा था।जहां दूध की कीमत को लेकर कहा सुनी हो गई तो दबंग ने अपने साथियों को फोनकर बुला लिया, और गालियां

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, October 28, 2025

रामकिशोर रावत संवाददाता मलिहाबाद

आजमगढ़ । राजधानी के माल थाना क्षेत्र के नबीपनाह स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दबंग नशेड़ी सोमवार सायं अमूल दूध लेने पहुंचा था।जहां दूध की कीमत को लेकर कहा सुनी हो गई तो दबंग ने अपने साथियों को फोनकर बुला लिया, और गालियां देने लगे। जब डाक्टर ने विरोध किया तो दबंग मारपीट करने पर आमादा हो गए।तब डाक्टर ने पुलिस सहायता112पर सूचनाकर मदद मांगी।

तब जाकर डाक्टर नबीपनाह से अपने घर जा सके थे।जब डाक्टर बेचेलाल मौर्य मंगलवार अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे थे,तभी लगभग बारह बजे दोपहर नशेड़ी दबंग रामपुर गांव निवासी मजरे मसीढा रतन के सुरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव लाइन मैंन(संविदा कर्मी),रामचंद्र यादव, रामप्रसाद अपने दस पंद्रह साथियों के साथ मेडिकल स्टोर पर आ गए और डा0 बेचालाल मौर्य को गालियां देने लगे।

साथ ही अभद्रता करने लगे।जब डाक्टर ने विरोध किया तो दबंगों ने उनको लाठी डंडों और लात घुसो से मारा पीटा।साथ ही स्टोर का काउंटर व दुकान की फर्नीचर में भी तोड़ फोड़ कर काउंटर से लगभग पचास से पचपन हजार रूपये भी उठा ले गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक हमलावरों के पास लाठी बांके थे ।

जब डाक्टर ने वीडियो बना लिया तो दबंगों ने डाक्टर को गिराकर मोबाइल छीन लिया और पुलिस आते देख भाग निकले।इस संबंध में पीड़ित ने थाने पर दी गई तहरीर में रूपये उठा लेकिन का भी जिक्र किया था तो पीड़ित ने बताया कि इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने पीड़ित को अपने कार्यालय में बुलाकर स्वयं बोलकर तहरीर लिखवाया। जो पीड़ित के साथ ना इंसाफी है।ऐसी है सूबे की राजधानी की हाईटेक पुलिस। जो बड़े अपराधों को कमकर लिखवाती है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले