रामकिशोर रावत संवाददाता मलिहाबाद
आजमगढ़ । राजधानी के माल थाना क्षेत्र के नबीपनाह स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दबंग नशेड़ी सोमवार सायं अमूल दूध लेने पहुंचा था।जहां दूध की कीमत को लेकर कहा सुनी हो गई तो दबंग ने अपने साथियों को फोनकर बुला लिया, और गालियां देने लगे। जब डाक्टर ने विरोध किया तो दबंग मारपीट करने पर आमादा हो गए।तब डाक्टर ने पुलिस सहायता112पर सूचनाकर मदद मांगी।
तब जाकर डाक्टर नबीपनाह से अपने घर जा सके थे।जब डाक्टर बेचेलाल मौर्य मंगलवार अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे थे,तभी लगभग बारह बजे दोपहर नशेड़ी दबंग रामपुर गांव निवासी मजरे मसीढा रतन के सुरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव लाइन मैंन(संविदा कर्मी),रामचंद्र यादव, रामप्रसाद अपने दस पंद्रह साथियों के साथ मेडिकल स्टोर पर आ गए और डा0 बेचालाल मौर्य को गालियां देने लगे।
साथ ही अभद्रता करने लगे।जब डाक्टर ने विरोध किया तो दबंगों ने उनको लाठी डंडों और लात घुसो से मारा पीटा।साथ ही स्टोर का काउंटर व दुकान की फर्नीचर में भी तोड़ फोड़ कर काउंटर से लगभग पचास से पचपन हजार रूपये भी उठा ले गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक हमलावरों के पास लाठी बांके थे ।
जब डाक्टर ने वीडियो बना लिया तो दबंगों ने डाक्टर को गिराकर मोबाइल छीन लिया और पुलिस आते देख भाग निकले।इस संबंध में पीड़ित ने थाने पर दी गई तहरीर में रूपये उठा लेकिन का भी जिक्र किया था तो पीड़ित ने बताया कि इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने पीड़ित को अपने कार्यालय में बुलाकर स्वयं बोलकर तहरीर लिखवाया। जो पीड़ित के साथ ना इंसाफी है।ऐसी है सूबे की राजधानी की हाईटेक पुलिस। जो बड़े अपराधों को कमकर लिखवाती है।






