आजमगढ़। शासन ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर पुरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है। बीएसए व बीईओ की जांच में 106 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित होते मिले थे। इसपर विद्यालय प्रबंधकों को नोटिस भी जारी किया गया है। साथ ही एक सप्ताह में जवाब न देने पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। विभाग प्रत्येक विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाने की तैयार में पुरी तरह से जुटा है।
जिले में बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन कई वर्षों से हो रहा है। उनपर अभी तक कोई कारगर कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में नामांकन लगातार घट रहा है। ऐसे विद्यालयों, जिनकी मान्यता ही नहीं है उसमें लगातार संख्या बढ़ रही है। इस वजह से अब शिकंजा कसने की तैयारी विभाग ने पुरी तरह से शुरू कर दी है। बीएसए व बीईओ ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 106 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित होते मिले। इसमें 20 ऐसे विद्यालय पाए गए जिनके पास एक से पांच तक की मान्यता है और वह आठ तक या फिर इंटर तक की पढ़ाई कराते पाए गए। वहीं, कुछ ऐसे भी विद्यालय हैं |
जो पांच से छह तक की मान्यता है लेकिन वह इंटर तक स्कूल चला रहे हैं। इतना ही नहीं वह इंटर तक के बच्चों को भी पढ़ा रहे हैं। बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि उक्त सभी विद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यदि जवाब नहीं देंगे तो उनके खिलाफ एक-एक लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।