वरदान संवाददाता रामपुर मनिहारान
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय लोक निर्माण विभाग मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह जी के कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता का परिणाम है कि रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र में पहाशु-चेहड़ी संपर्क मार्ग के नवनिर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस निर्णय से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस मार्ग के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़क नेटवर्क से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच अधिक सरल होगी। विधायक देवेंद्र निम ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की यह मांग थी, जिसे सरकार ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है, और इसी कड़ी में क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।






