आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के प्रशांत वीर ने रचा इतिहास, र - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत - यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, 17 मौते, 70 घायल - फारुख सईद ने सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में राजनाथ वर्मा के रूप में एक प्रभावशाली उपस्थिति और बहु-स्तरीय गहनता लाई है - 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश का सहारनपुर में हुआ आगाजआईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के प्रशांत वीर ने रचा इतिहास, र - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत - यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, 17 मौते, 70 घायल - फारुख सईद ने सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में राजनाथ वर्मा के रूप में एक प्रभावशाली उपस्थिति और बहु-स्तरीय गहनता लाई है - 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश का सहारनपुर में हुआ आगाज

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के प्रशांत वीर ने रचा इतिहास, र

3 साल की उम्र में साईकिल और 5 साल की उम्र में मोटरसाइकिल चलाना सीख गए थे प्रशांत वीर, परिवार का फुल सपोर्ट और प्रतिभा के दम पर आईपीएल में पहुंचे प्रशांत वीर। आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के प्रशांत वीर ने रचा इतिहास, रणजी

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Wednesday, December 17, 2025

3 साल की उम्र में साईकिल और 5 साल की उम्र में मोटरसाइकिल चलाना सीख गए थे प्रशांत वीर, परिवार का फुल सपोर्ट और प्रतिभा के दम पर आईपीएल में पहुंचे प्रशांत वीर।

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के प्रशांत वीर ने रचा इतिहास, रणजी से आईपीएल तक तय किया सुनहरा सफर

आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित मिनी नीलामी अमेठी जिले के लिए ऐतिहासिक और गर्व का क्षण लेकर आई। संग्रामपुर क्षेत्र के गूंजीपुर निवासी होनहार क्रिकेटर प्रशांत वीर तिवारी ने नीलामी में इतिहास रचते हुए आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

प्रशांत वीर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न सिर्फ अमेठी बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव से लेकर शहर तक लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। यह सफलता वर्षों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर संघर्ष का परिणाम मानी जा रही है।

प्रशांत वीर की प्रारंभिक शिक्षा ब्लॉक संग्रामपुर स्थित भारद्वाज एकेडमी एवं केपीएस स्कूल से हुई। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उनकी गहरी रुचि थी। शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में तैनात क्रिकेट कोच गालिब अंसारी के मार्गदर्शन में उन्होंने क्रिकेट की विधिवत शुरुआत की। प्रतिभा निखरने के बाद उनका चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल मैनपुरी में हुआ, जहां से उन्होंने कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने सहारनपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की।

प्रशांत वीर स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। वर्ष 2017 में उन्होंने सहारनपुर की एसबीयूए एकेडमी से क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त किया। एक ऑलराउंडर के रूप में पहचान बना चुके प्रशांत पिछले तीन वर्षों से यूपी टी-20 लीग में नोएडा किंग्स टीम से खेल रहे हैं। इस सत्र में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

प्रशांत वीर इससे पहले मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और हाल ही में उनका चयन उत्तर प्रदेश रणजी टीम में हुआ है। रणजी टीम में चयन के बाद अब आईपीएल में रिकॉर्ड बोली लगना उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत झलक माना जा रहा है।

प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र तिवारी सहजीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र रह चुके हैं, जबकि माता अंजना तिवारी गृहिणी हैं। बेटे की सफलता पर मां अंजना तिवारी ने भावुक होकर कहा कि उनका सपना है कि प्रशांत एक दिन भारतीय टीम में खेले और देश का नाम रोशन करे। पिता रामेंद्र तिवारी ने भी बेटे पर विश्वास जताते हुए कहा कि मेहनत और लगन से वह जल्द ही टीम इंडिया तक पहुंचेगा।

परिवार में छोटे भाई आर्य वीर कानपुर के कमला क्लब में क्रिकेट प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि बड़ी बहन निकिता तिवारी का विवाह हो चुका है। गांव की गलियों से क्रिकेट खेलते हुए अमेठी स्टेडियम और फिर लखनऊ तक का सफर तय करने वाले प्रशांत वीर ने यह साबित कर दिया है कि जुनून, संघर्ष और विश्वास से कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में मिली यह ऐतिहासिक सफलता अमेठी के युवाओं के लिए नई प्रेरणा बनकर सामने आई है और जिले का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले