मुसाफिरखाना अमेठी।परिवार रजिस्टर में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुत्र के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही करते हुए नकल जारी कराने की मांग की है।
मामला मुसाफिरखाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरे पहलवान का है।गांव निवासी महिला गीता देवी पत्नी हरी लाल ने अपने पुत्र पिंकू के साथ स्थानीय तहसील सभागार में विगत दिनों आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि 05 अगस्त 2015 को सचिव द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई थी।किंतु वर्तमान में सचिव द्वारा उनके व उनके पुत्र के नाम पर सफेदा लगाकर दो ऐसे व्यक्तियों के नाम जोड़ दिए गए हैं जिनका उनके परिवार से कोई लेना देना नहीं रहा है।पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसे नकल जारी कराने की मांग की है।






