नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं - बागेश्वर बाबा की कथा का शंखनाद 15 से - सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया - स्व. अखिलेश सिंह की स्मृति में बहन पूनम सिंह ने किया भव्य सम्मान व बांटे कंबल - राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ?नरेन्‍द्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं - बागेश्वर बाबा की कथा का शंखनाद 15 से - सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया - स्व. अखिलेश सिंह की स्मृति में बहन पूनम सिंह ने किया भव्य सम्मान व बांटे कंबल - राम जाने..! कब कैसे कौन रोकेगा सदर की गदर ?

समाजवादी सरकार में अधिवक्ता हित सर्वाेपरि रहा – विनोद यादव

जिला कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 1, 2025

रायबरेली ब्यूरो। समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद यादव के पहली बार रायबरेली आगमन पर जनपद के अधिवक्ताओं ने चुरवा बार्डर से लेकर पार्टी मुख्यालय तक जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया। कार्यालय पहुँचने पर अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए विनोद यादव ने कहा कि उ.प्र. में जब-जब सपा सरकार आयी अधिवक्ताओं का हित सर्वाेपरि रहा। अधिवक्ताओं ने फिर अंगड़ाई ली है।

2027 में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमन्त्री बनेंगे। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि देश की आजादी में अधिवक्ताओं का विशेष योगदान रहा है। आज जब संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा है, तब अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यख सौरभ सिंह यादव ने कहा कि तहसील से लेकर मा. उच्च न्यायालय तक अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर की व्यवस्था सपा सरकार में हुई।

अखिलेश माही एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख तक की बीमा योजना सपा सरकार में लागू हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिवक्ताओं के लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं की गयी। इस अवसर पर आशीष चौधरी, आलोक यादव अमावाँ, शुभम पाल, राहुल निर्मल, अजय यादव, के.डी. जगदीशपुर, रवीन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, सुरेन्द्र यादव, अमर बहादुर सिंह, आलोक यादव हरचन्दपुर, शुभम लोहिया, शशी कपूर, अमर सिंह यादव, दीपचन्द्र, जिलाध्यक्ष महिला सभा शिवदुलारी यादव, शिवाकान्त यादव, आशीष यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले