कानपुर (आयुष गुप्ता): आयकर विभाग ने अदाणी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड पर दो मामलों में कुल 23.07 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
आकलन वर्ष 2015-16 में आय का गलत विवरण प्रस्तुत करने पर 14.22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि 2018-19 में आय कम दिखाने के मामले में 8.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है।
इसके अलावा, 2014-15 में विभाग ने 49.25 करोड़ रुपये के खर्चों को अस्वीकृत कर दिया था और इसे आय का गलत विवरण बताया गया। कंपनी का कहना है कि वह इस आदेश के खिलाफ संबंधित प्राधिकरण में अपील करेगी।
गौरतलब है कि सितंबर 2022 में अदाणी समूह ने 6.4 अरब डॉलर में होल्सिम समूह से अंबुजा और उसकी सहायक कंपनी एसीसी का अधिग्रहण किया था।