अलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्यअलग अलग जगहों से दो अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता - गेंदा महोत्सव कार्यक्रम में जिले के सबरिया समाज के लोग शामिल होकर वापस लौटे - शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना में प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया - अमित शाह ने मानेसर, गुरुग्राम में NSG के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया और स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) परिसर का भूमिपूजन भी किया - चांस2स्पोर्ट्स का 25 करोड़ रुपये का मिशन, जो बदलेगा भारत का खेल भविष्य

Adani Group’s ACC पर 23 करोड़ रुपये का जुर्माना

आयकर विभाग ने Adani Group की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड पर दो मामलों में कुल 23.07 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, October 4, 2025

कानपुर (आयुष गुप्ता): आयकर विभाग ने अदाणी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड पर दो मामलों में कुल 23.07 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

आकलन वर्ष 2015-16 में आय का गलत विवरण प्रस्तुत करने पर 14.22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि 2018-19 में आय कम दिखाने के मामले में 8.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है।

इसके अलावा, 2014-15 में विभाग ने 49.25 करोड़ रुपये के खर्चों को अस्वीकृत कर दिया था और इसे आय का गलत विवरण बताया गया। कंपनी का कहना है कि वह इस आदेश के खिलाफ संबंधित प्राधिकरण में अपील करेगी।

गौरतलब है कि सितंबर 2022 में अदाणी समूह ने 6.4 अरब डॉलर में होल्सिम समूह से अंबुजा और उसकी सहायक कंपनी एसीसी का अधिग्रहण किया था।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले