'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार - ​सोनभद्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल - अम्बेडकर पार्क की भूमि बचाने को कलेक्ट्रेट पर गरजे विभिन्न दल, तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा

आचार्य नरेंद्रदेव ने समाजवाद की परिकल्पना को दिया आधारभूत ढांचा – चंद्रभूषण सिंह यादव

सरदार पटेल ने देश को सशक्त गणराज्य बनाने में निभाई महती भूमिका - चंद्रभूषण सिंह यादव

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, October 31, 2025

Acharya Narendra Dev provided the basic framework for the concept of socialism - Chandrabhushan Singh Yadav

मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ

देवरिया। समाजवादी पुरखा,स्वतंत्रता सेनानी एवं महानतम शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्रदेव एवं भारत रत्न , पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल को उनकी जयंती पर नमन करते हुए रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि आचार्य जी 1930 में सविनय अवज्ञा आन्दोलन में जेल गये।

1934 में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किये। 1942 के भारत छोडो आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी करते हुए पुनः जेल गये। अहमदनगर किला जेल में नजरबंदी काटे। कई विश्वविद्यालयो में उपकुलपति रहे आचार्य नरेंद्रदेव 1955 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के गया सम्मेलन की अध्यक्षता किये।वे एक महान समाजवादी पुरोधा थे जिन्हें हम जयंती पर नमन करते हैं।

सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने सरदार पटेल को सशक्त भारतीय गणराज्य के निर्माण में महती भूमिका निभाने वाला महानतम स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश में स्थित सभी छोटी- बड़ी 565 रियासतों का विलय कराके अखंड भारत बनाया।वे सांप्रदायिकता के घोर विरोधी थे। हम उन्हें जयंती पर पूरी शिद्दत से याद करते हुए नमन करते हैं।

उक्त अवसर पर उपस्थित मंजूर हसन,सुरेश नारायण सिंह यादव, रामप्यारे यादव,जितेंद्र यादव बुलबुल,कुंदन भूषण,संतोष मद्धेशिया,अयोध्या यादव, मौलाना रहीम, बेलभद्र गोंड,उत्तिम यादव,नाजिर अंसारी, श्यामराज कन्नौजिया,योगेंद्र यादव,गोविंद यादव आदि ने आचार्य नरेंद्रदेव एवं सरदार पटेल के चित्र के समक्ष अपना शीश नवाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले