पुलकित दास महंत प्रदेश स्टेट प्रभारी छत्तीसगढ़
सक्ती। जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनदर्शन में आज तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली (बा) निवासी श्री सम्मेलाल कंवर ने आर्थिक सहायता हेतु, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी श्री हीरालाल राठौर ने किसान एग्रीस्टेक पोर्टल में खसरा पंजीयन करने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम मलनी निवासी श्रीमती लता चंद्रा ने अपने नाम के खेतों की बलपूर्वक कब्जा कर बुवाई के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी श्री समारू राम राठौर और समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम पासीद में बिक रहे अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम रायपुरा निवासी श्री तेज लाल देवांगन ने दुर्गा चौक रायपुरा का पानी निकासी के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी श्री देव प्रसाद पटेल ने एग्रीस्टेक पोर्टल में खसरा नंबर जुड़वाने के सम्बन्ध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम ठठारी निवासी श्री रघुनंदन लाल चंद्रा ने कृषक द्वारा 2014-15 एवं 2015-16 में सेवा सहकारी समिति दर्राभांठा में किए गए धान बिक्री की बोनस राशि दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पिहरीद निवासी श्री पुष्पेन्द्र कुमार चंद्रा ने नल जल योजना अंतर्गत कनेक्शन प्रदाय करने के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम बंदोरा निवासी श्री राजेंद्र कुमार ने बायी तट नहर संभाग खरसिया में दिनांक 10 नवंबर 2025 तक पानी दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जाजंग निवासी श्री अवध राम ने बीज निगम खोखरा जांजगीर में विक्रय किए गए सरसों बीज की राशि दिलाने के सम्बन्ध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया।
उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।






