त्रिपुरा । प्रेस क्लब में त्रिपुरा राज्य के मशहूर जर्नलिस्ट दिवंगत प्रदीप दत्त भौमिक के स्मृति चरण सभा आयोजन किया गया प्रदीप दत्त भौमिक जी त्रिपुरा राज्य की एक विशिष्ट सम्वादिक रह चुके थे और दैनिक संवाद के फाउंडर मेंबर भी रह चुके थे उनके देहांत से पूरे संवाद जगत में निराशा छाई हुई है आज स्मृति चरण एक सभा प्रेस क्लब में हुआ जिसमें संवाद से जुड़े हुए लोगों का हुजूम उमर पर अगरतला से समर चक्रवर्ती के साथ मनी देवनाथ की रिपोर्ट ।
