कानून एवं शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक बैठक आयोजित
बैठक के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, पर्व-त्योहारों के दौरान भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, निगरानी तंत्र को सशक्त बनाने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई

पुलकित दास महंत
सक्ती। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो और पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, पर्व-त्योहारों के दौरान भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, निगरानी तंत्र को सशक्त बनाने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सहित जिले में धान खरीदी महाअभियान संचालित है सभी धान खरीदी केंद्रों में शांति पूर्ण ढंग से धान खरीदी कार्य हो इसका सभी राजस्व और पुलिस अधिकारी विशेष ध्यान रखें। जिससे किसी भी धान खरीदी केंद्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून-व्यवस्था से संबंधित मामलों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने राजस्व और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने जिले में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि जहां कही भी पुलिस विभाग की आवश्यकता होगी वहां हमें जरूर बताए। पुलिस विभाग तत्परता से पहुंचकर पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण, पेट्रोलिंग व्यवस्था, सायबर अपराध रोकथाम तथा महिला सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई गई है तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैंकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, सभी एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, टीआई, अन्य पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।