इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत। - नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया उपचारइंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत। - नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया उपचार

मुंबई में खौफनाक मर्डर प्लान: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रचाई पति की हत्या, बेटी की गवाही से खुला राज

मुंबई की आरे कॉलोनी पुलिस ने 35 वर्ष की राजश्री अहिरे को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति भरत लक्ष्मण अहिरे, जो एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट हैं, की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में प्रेमी चंद्रशेखर पडायाची और उसका

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, August 8, 2025

मुंबई की आरे कॉलोनी पुलिस ने 35 वर्ष की राजश्री अहिरे को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति भरत लक्ष्मण अहिरे, जो एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट हैं, की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में प्रेमी चंद्रशेखर पडायाची और उसका साथी रंगा फिलहाल फरार हैं.
पुलिस के मुताबिक, हत्या राजश्री के चंद्रशेखर के साथ प्रेम-प्रसंग के कारण हुई. पिछले महीने जब भरत ने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा, तो उसने उस पर उत्पीड़न का आरोप लगाय.
इसके बाद भरत ने चंद्रशेखर को फोन किया, जिसने उसे गोरेगांव पूर्व के आरे कॉलोनी स्थित एकतानगर, यूनिट नंबर 31 में एक सार्वजनिक शौचालय के पास मिलने के लिए बुलाया इस दौरान राजश्री अपने पति के साथ मिलने वाली जगह पर भी गई.
इस मामले में 15 जुलाई की रात जब चंद्रशेखर और रंगा भरत से मिले तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, चंद्रशेखर ने उसकी छाती, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर मुक्का मारना शुरू कर दिया. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक रंगा ने हमले के दौरान भरत को पीछे से पकड़ रखा था. हमले को देखने के बावजूद, उसने न तो हस्तक्षेप किया और न ही मदद मांगी, जैसे ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे, दोनों हमलावर भाग गए. इसके बाद अपने पति को अस्पताल ले जाने के बजाय, राजश्री उन्हें घर ले गईं और तीन दिनों तक बिना किसी इलाज के वहीं रखा.
इस दौरान, दंपती की दो बेटियों, जिनकी उम्र 13 साल है, 5 साल और बेटे की उम्र 3 साल है, उसने अपने पिता की बिगड़ती हालत देखी. जब उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं, तो सबसे बड़ी बेटी ने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी.
इसके बाद फिर भरत की भाभी उनके घर आईं, जहां राजश्री ने दावा किया कि भरत एक बाइक दुर्घटना में घायल हो गया था. आखिरकार उसे मलाड पूर्व के पठानवाड़ी स्थित एक सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजश्री ने झूठा दावा दोहराया और भरत ने दबाव में आकर डर के मारे वही कहानी दोहराई. यह बयान पुलिस को सौंपी गई और मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) रिपोर्ट में दर्ज किया गया.

बेटी के बयान पर पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार

हालांकि, पुलिस को बयान में बहुत सी गड़बड़ियां नजर आ रही थी, इसलिए उन्होंने डिटेल में पूछताछ की और भरत के दिए गए बयान के आधार पर बेटी से भी बातचीत की. इस दौरान उसने बताया कि मारपीट कैसे हुई, उसने कुछ दूरी से देखा था और इस दौरान उसकी मां चुपचाप खड़ी देख रही थी.
राजश्री अपने पति को अस्पताल ले जाने के बजाय घर ले आई और उसका इलाज भी नहीं कराया आखिरकार 5 अगस्त को इलाज के दौरान भरत की मृत्यु हो गई. इस बीच बेटी के दिए गए बयान के आधार पर यह पूरा मामला सामने आया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश चल रही है.

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले