दैनिक अयोध्या टाइम्स
कैराना। पत्रकार संगठन कैराना की मासिक बैठक संगठन के चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। इस दौरान पत्रकारिता के वास्तविक उद्देश्यों एवं महत्व पर गहन चर्चा की गई। साथ ही, राष्ट्र व सामाजिक सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के संकल्प को दोहराया गया।
बुधवार को पत्रकार संगठन कैराना की मासिक बैठक कस्बे के मुख्य मार्ग पर चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित संगठन के कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैरानवी ने की। बैठक का कुशल संचालन संगठन के संरक्षक सुधीर चौधरी ने किया।
इस दौरान पत्रकारिता के उद्देश्यों एवं महत्व के विषय पर गहन चर्चा की गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में राष्ट्र व समाजहित से जुड़ी पत्रकारिता पर जोर दिया। साथ ही, निष्पक्ष एवं व्यापक दृष्टिकोण के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक महराब चौधरी व अध्यक्ष संदीप इन्सां तथा वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी, अहसान सैफी, सालिम अंसारी, सलीम चौधरी, इरफान चौधरी, पुनीत गोयल, वाजिद अली, अरशद चौधरी, आशीष सैनी, आरिफ चौधरी, सलमान चौधरी, देव चौहान आदि कलमवीर मौजूद रहे।






