सीतापुर जेल से रिहा होंगे आज़म खान, सियासत में मचेगा बड़ा धमाका?

मंगलवार सुबह बड़ी खबर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के कद्दावर मुस्लिम चेहरे आज़म खान मंगलवार सुबह 7 बजे सीतापुर जेल से रिहा होंगे।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 23, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स हेड आनंद गुप्ता !

सीतापुर, मंगलवार सुबह बड़ी खबर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के कद्दावर मुस्लिम चेहरे आज़म खान मंगलवार सुबह 7 बजे सीतापुर जेल से रिहा होंगे।

हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद सोमवार देर शाम जेल प्रशासन को रिहाई के कागज पहुंचे। करीब 23 महीने बाद आज़ादी मिलने जा रही है।जेल से निकलने के बाद रामपुर में उनका जोरदार स्वागत होने की तैयारी है।

सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटेंगे, तो वहीं राजनीति के गलियारों में अटकलें तेज हैं कि क्या आज़म खान अब सपा का हाथ छोड़कर बसपा का दामन थामेंगे?रामपुर और आसपास के इलाकों में माहौल गर्म है, और उनकी रिहाई के बाद यूपी की राजनीति में नए समीकरण बनने की चर्चा जोर पकड़ रही है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले