पुलकित दास महंत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट प्रभारी । प्रार्थीया अर्चना खण्डेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पति की मृत्यु दिनांक 20.09.2022 को जिला अस्पताल दंतेवाडा में हो गया कि इसके देवर देवेन्द्र खण्डेल एवं एक अन्य के द्वारा झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए प्रार्थीया के पति रामेश्वर प्रसाद खण्डेल कि मृत्यु को अकलतरा में दिनांक 20.09.2022 में होना बताकर नगर पालिका अकलतरा से प्रार्थीया के पति रामेश्वर प्रसाद खण्डेल का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करा लिया।
उक्त जारी किये गये मृत्यु प्रमाण पत्र को आरोपी देवेन्द्र खण्डेल एवं एक अन्य आरोपी के द्वारा तहसील न्यायालय अकलतरा में राजस्व प्रकरण सन् 2022 -2023 में व प्रार्थीया को दूसरा विवाह कर लेना बताकर तहसील न्यायालय अकलतरा में झूठा आवेदन और शपथ पत्र दिये परन्तु ओरिजनल मृत्यु प्रमाण पत्र दंतेवाडा से बना था की रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की सूचना वरिष्ठ अधिकारीगण को देने पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उमेश कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अकलतरा श्री प्रदीप सोरी (रा.पु.से.) के द्वारा प्रकरण के जल्द निराकरण हेतु आरोपी की गिर. करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ आरोपी देवेन्द्र खण्डेल को पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।






