स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़ - श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, सत्य की राह पर चले.. प्रेमवीर शास्त्रीस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़ - श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, सत्य की राह पर चले.. प्रेमवीर शास्त्री

श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, सत्य की राह पर चले.. प्रेमवीर शास्त्री

क्षत्रेवासियों से निवेदन कि समय निकालकर श्रीमद भागवत कथा सुनने अवश्य आएं

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Wednesday, September 10, 2025

पूरनपुर। ग्राम पंचायत जितौरिया टांडा में बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का ग्राम वासियों के सहयोग से कथा का शुभारंभ किया गया। भगवताचार्य प्रेमवीर शास्त्री जोकि इटावा निवासी हैं उनकी टीम ढोलक मास्टर अजय आंजना,हेम सिंह , गौरव, राजू बाबा आदि टीम के लोग मौजूद रहे।

ग्राम वासियों के आयोजन पर प्रेमवीर शास्त्री ने व्यास गद्दी पर बैठकर श्रीमद भागवत सुनाने को बुधवार को बैठे। हेतराम वर्मा आयोजक ने बताया यह कथा 20 सितंबर तक सुनाई जाएगी।

क्षत्रेवासियों से निवेदन किया समय निकालकर श्रीमद भागवत कथा सुनने अवश्य आएं। लालता प्रसाद वर्मा, रवि वर्मा, राम औतार वर्मा ( भगत जी) सुमित भारती, बृजेश भारती, श्याम बिहारी वर्मा, हरिओम वर्मा आदि ग्राम वासी मैं कथा का रसपान किया।