अज्ञात हमलावरों ने की धारदार हथियार से 72 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, फैली दहशत

बुजुर्ग किसान मोहम्मद सत्तार कुरैशी उम्र 72 वर्ष की अज्ञात बदमाशों द्वारा नुकीले व धारदार हथियार से हत्या करने के साथ ही मोपेड व एंड्रॉयड फोन भी लूट ले गये।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 9, 2025

मनोज सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स फतेहपुर। असोथर नगर पंचायत क्षेत्र जरौली रोड पर बने नलकूप में सोमवार की रात्रि बुजुर्ग किसान मोहम्मद सत्तार कुरैशी उम्र 72 वर्ष की अज्ञात बदमाशों द्वारा नुकीले व धारदार हथियार से हत्या करने के साथ ही मोपेड व एंड्रॉयड फोन भी लूट ले गये। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। पूरे मामले में मृतक के छोटे बेटे मुनव्वर ने बताया कि उसके पिता मोहम्मद सत्तार कुरैशी दशकों से अपने ट्यूबवेल पर रहकर अपने खेतों की रखवाली करते थे।

वह प्रतिदिन की तरह अपने घर से खाना खाकर रात्रि 9 बजे ट्यूबबेल छबीले तालाब के समीप जरौली मार्ग पर सोने चले गए देर रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट पाट की नियत से उनकी धारदार हथियारों व लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने मृतक सत्तार कुरैशी की टीवीएस मोपेड, व एक वीवो का मोबाइल फोन उठा ले गए। सुबह सात बजे जब मृतक का नाती आसिफ ट्यूबवेल पहुंचा तो देखा उसके बाबा मृत अवस्था में क्षत विक्षत स्थिति में ट्यूबबेल के ट्रांसफार्मर के नीचे खेत में पड़े हुए थे।
उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में स्थानीय लोगों और असोथर पुलिस थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी, कस्बा इंचार्ज अंकुश यादव, उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूंछतांछ किया। उसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा। मृतक बुजुर्ग किसान सत्तार के पांच पुत्र व दो बेटियां थीं जिसमें सभी शादीशुदा थे मृतक की पत्नी जैतुन निशा का 2012 में इंतकाल हो गया है। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि मृतक की हत्या किसी नुकीले औजार से की गई हैं, छीनाझपटी भी हुई हैं।

घटनाक्रम का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी थरियांव वीर सिंह, क्राइम ब्रांच विनोद कुमार यादव प्रथम, विनोद कुमार मिश्रा द्वितीय, फोरेंसिक टीम व थरियांव थाना अध्यक्ष आलोक पांडे व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने घटना के खुलासे के चार टीमें गठित की है जो इस मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है जिससे कि हर आने जाने वाले लोगो की जानकारी मिल सके। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि जल्द घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। घटनाक्रम के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई गई है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले