सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

बाढ़ पीड़ितों को राज्यमंत्री एवं ब्लॉक प्रमुख ने वितरण की खाद्य सामग्री

ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सभ्यता वर्मा ने अपने क्षेत्र में बाढ़ से हुई तवाही का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Monday, September 8, 2025

पीलीभीत।बीते दिनों आई बाढ़ ने जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में तवाही मचाई है। तो कही कहीं लोगों के रहने खाने पीने तक का संकट खड़ा हो गया है। यहां बीते वर्षों में लोग प्रतिवर्ष बाढ़ की विभीषिका से लड़ते चले आ रहे हैं। जहां प्रतिवर्ष लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इसी के चलते उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री गन्ना एवं चीनी मिलें संजय सिंह गंगवार एवं ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सभ्यता वर्मा ने अपने क्षेत्र में बाढ़ से हुई तवाही का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उनको खाद्य सामग्री वितरण की।

वहीं विकास खण्ड मरौरी की ग्राम पंचायत वक्शपुर, नावकुड, वेहरी, दियूनी केसरपुर, ग्रामों में बाढ़ से ग्रसित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनको खाद्यान्न किट प्रदान की गई। सोमवार को राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार की मौजूदगी ग्रामीणों को खाधान्न किट वितरण की गई।


इसमें सम्मानित ग्राम प्रधान एवं सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य तेजराम वर्मा, अमित वर्मा, शांति स्वरूप पाल, अमित सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, पार्टी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले