ठुसेकेला हत्याकांड में उरांव परिवार के चारों शव बरामद, रायगढ़ एसपी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस - अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलरठुसेकेला हत्याकांड में उरांव परिवार के चारों शव बरामद, रायगढ़ एसपी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस - अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर

अयोध्या में भूटान के प्रधानमंत्री का विशेष आगमन

रामनगरी अयोध्या शुक्रवार को एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, September 5, 2025

Ramnagari Ayodhya witnessed a historic moment on Friday

विशेष रिपोर्ट रवि नाथ दीक्षित

रामनगरी अयोध्या शुक्रवार को एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी, जब भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे अपने परिवार और सहयोगियों के साथ यहां पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका औपचारिक स्वागत किया।
प्रधानमंत्री तोबगे ने अपनी पत्नी संग भगवान श्रीराम लला के दर्शन किए और भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। वह करीब एक घंटे 40 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे और आध्यात्मिक वातावरण से अभिभूत नजर आए।

पहले विदेशी प्रधानमंत्री बने दर्शनार्थी

श्रीराम लला के दर्शन करने वाले भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे पहले विदेशी प्रधानमंत्री हैं। उनके साथ लगभग दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहा, जिसमें परिवार और कार्यालय के अधिकारी शामिल थे।
इसके बाद वे होटल रामायण पहुंचे, जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पारंपरिक भोज का आयोजन किया गया।

अयोध्या प्रवास के मुख्य क्षण

करीब चार घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री तोबगे और उनके परिवार ने अयोध्या के आध्यात्मिक माहौल का अनुभव किया। दोपहर बाद वह पुनः महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो गए।

राजनीतिक परिचय

दासो शेरिंग तोबगे वर्ष 2024 से भूटान के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले भी वह 2013 से 2018 तक इस पद पर रह चुके हैं। तोबगे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं और 2008 से 2013 तक भूटान की राष्ट्रीय विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले