शिवगढ़ में वन माफिया सक्रिय, हरे भरे पेड़ों पर चला रहे आरा

माफिया ने जामुन, गूलर, खिन्नी और छूल समेत करीब एक दर्जन हरे-भरे पेड़ों पर आरा चलाकर करीब एक दर्जन पेड़ों को धराशाई कर दिया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, September 4, 2025

शिवगढ़ संवाददाता (रायबरेली)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र में वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम हरियाली पर आरा चला रहे हैं। ताजा मामला गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत पूरे दरियाव मजरे गुमावा का है, जहां बुधवार को बेखौफ माफिया ने जामुन, गूलर, खिन्नी और छूल समेत करीब एक दर्जन हरे-भरे पेड़ों पर आरा चलाकर करीब एक दर्जन पेड़ों को धराशाई कर दिया।

पहले भी काटे गए तमाम पेड़

इससे पूर्व भी इसी गांव में वन माफियाओं ने कई दशक पुराने खिन्नी के पेड़ को काटकर उसकी बहुमूल्य लकड़ी पार कर दी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उस समय ठोस कार्रवाई हुई होती तो वन माफियाओं का हौसला इतना नहीं बढ़ता। विडम्बना यह है कि एक ओर सरकार वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण अभियान पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है, तो वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की लापरवाही से हरे-भरे पेड़ लगातार उजाड़े जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की उदासीनता के चलते क्षेत्र में पेड़ कटाई का धंधा जोरों पर है।

क्या कहते है वन क्षेत्राधिकारी

इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी नावेद सिद्दीकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था मामला अभी संज्ञान में आया है जांच करवा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले