सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं खड़ा रहूंगा : ऋतुराज

जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं खड़ा रहूंगा। ऋतुराज

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Wednesday, September 3, 2025

कलीनगर/पीलीभीत।जनता की हर समस्याओं के समाधान के लिए जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं खड़ा रहूंगा जिसके निमित्त
अपनी 129 विधानसभा पूरनपुर के ग्राम महाराजपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रसोई में बन रहे भोजन का निरीक्षण किया व लगातार हो रही बारिश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम बंदरबोझ,बूंदीभूड,14 नंबर कालोनी,का भ्रमण कर वहां के लोगों को राहत सामग्री , पका भोजन व त्रिपाल वितरित कर उनका हाल जाना व हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.


इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष असीम मृधा,सुभाष सिकदार,ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार,ग्राम प्रधान अजय वैध, उपजिलाधिकारी कलीनगर महिपाल सिंह, तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,नायब तहसीलदार अक्षय, लेखपाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले