सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

गंगोह विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, ग्रामीणों से की वार्ता

बच्चों और बुजुर्गों को नदी किनारे जाने से रोकें, हथिनीकुंड़ बैराज से तीन लाख 29 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में बढ़ा पानी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 2, 2025

Prevent children and the elderly from going to the river bank

सहारनपुर, । विधायक गंगोह किरत सिंह द्वारा यमुना के किनारे बसे तहसील नकुड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सनौली, नाईमजरा, हलवाना, रसूलपुर उर्फ बल्ला मजरा, बानूखेड़ी, शाह अलीपुर उर्फ हमीरपुर, कल्लरहेड़ी, दौलतपुर घाट पर बाढ़ के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी नकुड़ सुरेद्र कुमार अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग राम बाबू, लेखपाल अमित चौधरी के साथ भ्रमण कर हालात का जायजा लिया गया।
विधायक ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों से संवाद कर राहत सामग्री, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षित स्थानों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है।
किरत सिंह ने मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तटबंधों को कमजोर न होने दिया जाएं। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना गंगोह को निर्देशित किया कि यमुना किनारे बसे ग्रामों में मुनादी कराकर अवगत कराएं कि कोई भी व्यक्ति यमुना में बहकर आ रहीं लकड़ियां को न पकड़े।

यदि लकड़ी/ईंधन इत्यादि की आवश्यकता हो तो बाजार या अधिकृत स्थान से प्राप्त करलें, बच्चों व बुजुर्गों को यमुना नदी के किनारे जाने से रोके एवं उन्हें यमुना नदी के किनारे न जाने के लिए कड़ाई से मना करें। इस हेतु तहसीलदार, नकुड़/नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को निर्देशित कर दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर बाढ़ चौकियों पर उपस्थित रहते हुए यमुना नदी के किनारें के ग्रामों में सम्पर्क स्थापित कर क्षेत्रीय जनता को आवश्यक सावधानी बरतने के लिए सूचित करते रहें।

साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि यथा स्थिति से उपजिलाधिकारी के दूरभाष 9454416973 एवं तहसीलदार नकुड़ के दूरभाष 9454416980 को भी अवगत कराते रहें।
हथिनीकुंड़ बैराज से तीन लाख 29 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में पानी बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले