दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट
संतकबीरनगर। जनपद के साथा विकासखंड अंतर्गत अठलोहिया गांव निवासी एक दिव्यांग ने ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आवास योजना की किस्त दिलाने के नाम पर प्रधान ने 45 हजार रुपए की रिश्वत ली।
पीड़ित गोरखनाथ सैनी पुत्र शीतल ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री विकलांग आवास योजना के तहत 1.20 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। यह राशि तीन किस्तों में मिलनी थी। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों को देने के नाम पर उनसे 45 हजार रुपए ले लिए और केवल 75 हजार ही उपलब्ध कराया।
पीड़ित ने कहा कि बिना रिश्वत दिए मकान पास होना संभव नहीं था। बार-बार रुपए वापस मांगने के बावजूद प्रधान ने रकम नहीं लौटाई। गोरखनाथ सैनी का आरोप है कि गांव के अन्य चार लोगों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी की गई है।






