मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

कजरी तीज त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को किया गया ब्रीफ

➖मेला परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था/यातायात व्यवस्था का लिया गया जायजा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 2, 2025

नंद कुमार गुप्ता श्रावस्ती। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 26 अगस्त 2025  को कजरी तीज का त्योहार मनाया जायेगा। जनपद श्रावस्ती के थाना क्षेत्र सिरसिया स्थित पाण्डव कालीन बाबा विभूतिनाथ मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा। श्रद्धालुओं का आवागमन 25 अगस्त की रात्रि से ही पैदल/वाहनों से प्रारम्भ हो जायेगा।  

इसी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी लोग अपने निर्धारित प्वाइंट पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करेंगे, किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

साथ ही जनपदीय नियंत्रण कक्ष व एलआईयू को सक्रिय रहने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निरंतर निगरानी रखने तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी को अपनी टीम के साथ निर्धारित प्वाइंट पर पूर्ण व्यवस्था के साथ मौजूद रहने हेतु आदेशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यों व दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें। कजरी तीज मेले को लेकर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मेले के प्रभारी अधिकारी मुकेश चंद्र उत्तम अपर पुलिस अधीक्षक तथा सहायक अधिकारी सतीश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी भिनगा व भरत पासवान क्षेत्राधिकारी इकौना रहेंगे।
मेला क्षेत्र को 03 जोन, 07 सेक्टर व 23 बैरियर में विभाजित किया गया है। 14 पार्किंग स्थल, 04 वॉच टावर, 02 एक्सेस कंट्रोल टीम, 03 अस्थायी चौकियां, 13 मोबाइल पार्टियां व 02 QRT तैनात की गई हैं। त्वरित कार्रवाई हेतु डेढ़ सेक्शन फ्लड कंपनी पीएसी व 02 प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है।
सुरक्षा बल में – निरीक्षक/थानाध्यक्ष 18, उप निरीक्षक 119, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 335, महिला आरक्षी 85, होमगार्ड 04 तथा 02 फायर टेंडर शामिल हैं। पुलिस बल की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई गई है, जो दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौजूद रहेंगे। पूरे मेले की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी व सोशल मीडिया पर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

सादे वस्त्रों में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र जंगल से सटा होने के कारण जंगली जानवरों से बचाव हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु ट्रैफिक सिस्टम को सुदृढ़ बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले