सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट खेल कौशल व प्रतिस्पर्धा की भावना का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट खेल कौशल व प्रतिस्पर्धा की भावना का प्रदर्शन किया। पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन पीलीभीत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 399 रिक्रूट आरक्षियों के मध्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Thursday, September 4, 2025

प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट खेल कौशल व प्रतिस्पर्धा की भावना का प्रदर्शन किया।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन पीलीभीत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 399 रिक्रूट आरक्षियों के मध्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट खेल कौशल व प्रतिस्पर्धा की भावना का प्रदर्शन किया।
कड़े मुकाबलों के बाद 04 टीमें सेमीफाइनल में पहुँचीं। प्रथम सेमीफाइनल टीम नं0 01 व टीम नं0 11 के मध्य खेला गया, जिसमें टीम नं0 01 ने फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय सेमीफाइनल टीम नं0 07 व टीम नं0 13 के मध्य हुआ , जिसमें टीम नं0 13 ने विजय प्राप्त की। इसके उपरांत फाइनल मुकाबला टीम नं0 01 व टीम नं0 13 के बीच खेला गया , जिसमें रोमांचक संघर्ष के बाद टीम नं0 13 विजेता* रही, जबकि टीम नं0 01 उपविजेता बनी। प्रतियोगिता में टीम नं0 07 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सर्वोत्तम खिलाड़ी का खिताब टीम नं0 01 के दिव्यांश शर्मा को मिला। विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को टीम भावना, अनुशासन एवं शारीरिक दक्षता के महत्व पर बल देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले