पूरनपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए गंभीरता रखते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानु) के सहयोग से शुक्रवार को ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के मनरेगा भवन में लगाया गया जिसका शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पूरनपुर डॉक्टर मनीष राज और चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया। कैंप में 122 ओपीडी देखी जिसमे सभी मरीजों का बीपी, शुगर, स्क्रीनिंग की गई। हाइपरटेंसिव के 18 और डायबिटिक 10 पाए गए।
नए आयुष्मान कार्ड 17 बने और 70 बर्ष से ऊपर के लोग के 6 बने कैंप में मनरेगा भवन में रोजगार सेवक लतीफ उपस्थित रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ डीपी त्रिपाठी, शोभा, विशाखा,हरीश माथुर, आरिफ, सतीश सिंह, अब्दुल खालिद और आरबी सिंह ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाया स्वास्थ्य संबंधित। भारतीय किसान यूनियन (भानु) लालू मिश्रा, भजन लाल, धर्मेंद्र गुप्ता, सबलू खान के कैंप के प्रबंधन में सहयोग रहा।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषराज ने बताया कैम्प के माध्यम रोगों की पहचान होकर दवाई मिल जाती है खासतौर से उन लोगों को विशेष लाभ मिल जाता है जगह जगह कैंप लगाने से जिसको चलने फिरने में दिक्कत हो होती है इसलिए समय समय पर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते है।