ब्यूरो चीफ अभय प्रताप सिंह मैनपुरी | किशनी पुराने थाने के सामने स्थित सोहम ट्रेडर्स के मालिक बंटू दुबे की दुकान पर बुधवार की रात्रि शॉट सर्किट से आग लग गई थी,आग लगने से दुकान में लाखों रुपए का बिजली सामान जल गया था,परन्तु बंटू दुबे ने बताया कि रात्रि एक बजे लगी आग को बुझाने में थाने पर तैनात सिपाही गौरव कुमार ने अपनी जान की परवाह किए उनकी दुकान में रखा काफी सामान जलाने से बचाया साथ ही आग को बुझाने में अहम भूमिका निभाई,,,जिसको लेकर शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता,के साथ नगर के व्यापारियों ने थाने पहुंचकर जांबाज सिपाही गौरव कुमार को सम्मानित किया,इस मौके पर व्यापार मंडल ने थाना प्रभारी ललित भाटी को भी सम्मानित किया।







