ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | अमृतपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत करनपुर दत्त के मजरा भुढ़ियन में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां शुक्रवार दोपहर से लापता चल रहे 9 वर्षीय मासूम हिमांशु राजपूत का शव गांव से कुछ दूरी पर बाढ़ के पानी में तैरता मिला। हिमांशु, रामरतन राजपूत का पुत्र था और तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था। शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे से ही वह घर से गायब था।
परिजनों ने काफी तलाश की और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी, लेकिन शनिवार सुबह 11:10 बजे उसकी लाश पानी में मिली। शव की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां रामकली बेटे की लाश देखकर बेसुध हो गईं। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। पूरे इलाके में गमगीन माहौल है।