ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | कायमगंज बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया शुरू, बढ़ी सरगर्मी, घोषित कार्यकम के अनुसार 8 सितम्बर को मतदान के बाद मतगणना कर की जायेगी चुनावी परिणाम की घोषण बार एसोसिएशन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार :- एल्डर्स कमेटी ने 14 अगस्त को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी।
चुनावी प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होकर 8 सितम्बर तक चलेगी। एल्डर्स कमेटी के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री 19 से 21 अगस्त तक तय थी । इसके बाद 22 से 25 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 26 व 27 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियां दर्ज की जाएगी। 28 व 29 अगस्त को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अगस्त तय की गई है। इसके बाद 1 सितम्बर को दोपहर तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। 8 सितम्बर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के बाद शाम 4 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को 18 सितम्बर को शपथ ग्रहण कराई जायेगी ।
मतदान स्थल व निर्वाचन के तय नियम
मतदान सिविल न्यायालय कायमगंज स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में होगा। मतदान के समय प्रत्येक अधिवक्ता को सीओपी कार्ड अथवा सीओपी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। बिना प्रमाणपत्र मतदान नहीं किया जा सकेगा ।
प्रत्याशियों द्वारा क्रय किए गए नामांकन पत्र विवरण
अध्यक्ष पद पर अतेन्द्र पाल सिंह, विनोद कुमार गंगवार, शफीक खां और सुखवीर चौहान ने पर्चे खरीदे है। उपाध्यक्ष पद के लिए मनीष प्रताप सिंह, नजीब शाह खां और अमित कुमार, सचिव पद पर पंकज कुमार शुक्ला, सुरजीत सिंह, सुखवीर चौहान, परम मिश्रा और सत्यपाल सिंह, उपसचिव पद पर राजकुमार और सर्वेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष पद पर अनूप कुमार, आर्येन्द्र सिंह व अमित कुमार शाक्य ने पर्चे खरीदे। पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए चन्दन गुप्ता, अजय कुमार, आदित्य कुमार और सुमित कुमार मिश्रा ने पर्चे खरीदे।
आडीटर/लेखा परीक्षक पद के लिए अजय कुमार, चन्दन गुमा, प्रणबीर कुमार मिथा, नरेन्द्र बाथम और सुमित कुमार मिश्रा, प्रवक्ता पद पर अनिल कुमार, अजय कुमार, आदित्य कुमार और सुमित कुमार मिश्रा के अलावा सदस्य पद पर पांच पर्चे खरीदे। चुनाव कार्यक्रम घोषित करने वाली एल्डर्स कमेटी में अध्यक्ष कमर हुसैन खान तथा सदस्य रामप्रकाश दुबे, खिताब खान, अरुण यादव और मुख्तार असलम एडवोकेट शामिल हैं , इसी कमेटी के निर्देशन में निर्वाचन कार्य पूर्ण कराया जायेगा।