ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | जिले में बाढ़ के कारण कई गाँव प्रभावित हैं। ऐसे में समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने प्रभावित ग्रामीणों तक राहत पहुँचाने के लिए सक्रिय पहल की। उन्होंने तेरा खास, कनकापुर, गांधी, कुइया, महमदपुर, गढ़िया, ख़ानपुर, गाजीपुर, चैनगंज, हमीरपुर, केशव नगर और गाजीपुर मड़ैया गाँवों का दौरा कर लंच पैकेट, बिस्किट और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बाढ़ के समय जरूरतमंदों की मदद करना हमारा सामाजिक और मानवीय दायित्व है। ग्रामीणों ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सहायता उनके लिए बेहद राहतभरी और सहायक रही।समाजसेवी ने आगे भी प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से सहायता पहुँचाने का आश्वासन दिया। इस पहल से पूरे क्षेत्र में मानवीय सहयोग और सामाजिक एकजुटता की भावना मजबूत हुई है।