ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | राजेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ युवकों ने पुलिस को ड्रोन उड़ने की सूचना दी। ड्रोन का नाम सुनते ही पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत मौके पर पहुंच गई।कार्यवाहक थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद के अनुसार, पुलिस टीम ने आसपास का मुआयना किया तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई। दरअसल, जिस चीज़ को युवक ड्रोन बता रहे थे वह असल में एक घर के बाहर लगे शीशे से निकल रही चमक थी। युवकों ने शीशे की चमक को ड्रोन समझकर पुलिस को गुमराह किया।
जांच के बाद जब पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले युवकों के घर दबिश दी तो वे पहले से ही फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस का कहना है कि झूठी सूचना देकर शरारत करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना से इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
राजेपुर में ड्रोन उड़ने की झूठी सूचना से मचा हड़कंप, शीशे की चमक निकली असली वजह आरोपी युवक फरार
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | राजेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ युवकों ने पुलिस को ड्रोन उड़ने की सूचना दी। ड्रोन का नाम सुनते ही पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत मौके पर पहुंच गई।कार्यवाहक थाना अध्यक्ष कामता